
रिलायंस जिओ मार्ट का हुआ शुभारंभ....
पूरे भारतवर्ष में एक साथ रिलायंस जिओ मार्ट का शुभारंभ किया गया। उसी कड़ी मे लोरमी के पंडरिया रोड स्थित रानीगांव में जिओ मार्ट का उद्घाटन विकास मोबाइल के संचालक एवं जिओ डिस्ट्रीब्यूटर विकास सलूजा ने फीता काटकर किया।इस दौरान जियो बिलासपुर एरिया मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि रिलायंस जिओ मार्ट में मार्केट से कम दाम पर 60 फीसदी डिस्काउंट तक के साथ सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं।
जसे कि वाशिंग मशीन, कूलर, प्रेस, इलेक्ट्रॉनिक केटली, ऑटोमेटिक गैस चूल्हा, मिक्सर, किचन एसेसीरीज,टैबलेट, लैपटॉप, ब्लूटूथ एसेसीरीज तथा एलईडी बल्ब समेत विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड कंपनियों की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं ग्राहकों को भारी छूट पर मिलेंगी। इसके अलावा ग्राहकों के द्वारा 10 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य की वस्तुओं की खरीदारी करने पर फाइनेंस सुविधा भी मिलेगी। इस अवसर पर नितिन तिवारी,तजिंदर छाबड़ा,प्रशांत सोनी,मनीष सोनवानी,सागर यादव,मनीष यादव,विनोद राजपूत, खिलेश्वर दास, रूपेश साहू,सनिल बघेल,प्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे।