news-details

महासमुंद: कलेक्टर ने ग्राम झालखम्हरिया की गलियों में जाकर अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण की कार्रवाई देखी

महासमुंद: कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को अपराह्न जिला मुख्यालय महामसुन्द के समीप ग्राम झालखम्हरिया के वार्ड एक की गलियों में जाकर किए जा रहे अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के कार्य की कार्रवाई देखी। यहाँ पर्यवेक्षकों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के व्यक्तियों का सूची तैयार किए जाने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य डोर-टू-डोर किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए.के. हालदार और सांख्यिकी अधिकारी साथ थे।

पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ज़िले में यह कार्य गुरूवार को 01 सितम्बर से शुरू हुआ है और आगामी 12 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। कार्य के सुचारू रूप से संपादन करने और सर्वे कार्य के लिए सुपरवाईजर भी नियुक्त हो चुके हैं।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि इस कार्य में लगे कर्मचारियों को पंजीयन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से सम्पर्क कर अपनी एप संबंधी तकनीकी समस्या दूर कर सकते है। बड़ी तकनीकी समस्या का समाधान चिप्स रायपुर के समन्वय से उसका समाधान कराया जा सकता है। उन्होंने इस कार्य के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए निर्धारित समय पर ऑनलाईन पंजीयन का कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन उपयोगकर्ताओं के पास ऑनलाइन पंजीयन के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है वह अपना पंजीयन नियुक्त सुपरवाईजर से करा सकते हैं।  कलेक्टर ने पंजीयन करा रहें लोगों को सही-सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की।

गौरतलब है कि अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कर क्वांटिफायबल डाटा एकत्रित किया जाना है। सर्वे के दौरान ऐप एवं वेब के माध्यम से डाटा संग्रहित किया जा रहा है। डाटा की प्रविष्टि एवं सुरक्षित रखने के लिए सुपरवाईजर ने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड किया है। जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया।
विशेष बात यह है कि उपयोगकर्ता द्वारा स्वयं ही यूजर वेब www.cgqdc.in के माध्यम से आधार कार्ड, राशन कार्ड या मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने डेटा की प्रविष्टि की जा सकती है। डेटा प्रविष्टि के लिए सामान्य जानकारी जैसे मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, वर्ग, जाति, आर्थिक स्थिति, जिला, निकाय, वार्ड, पिन कोड, पता, विकासखंड, परिवार के अन्य सदस्यों का विवरण इत्यादि की प्रविष्टि करनी होगी ।


अन्य सम्बंधित खबरें