news-details

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा भर्ती हेतु 13 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बीजापुर के अंतर्गत स्टॉफ नर्स, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, डेंटल असिंस्टेंट, फार्मासिस्ट, काउन्सलर, ब्लड बैंक काउन्सलर, हाऊस कीपिंग स्टॉफ, सिक्यूरिटी गार्ड, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पदों पर संविदा भर्ती के लिए ईच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 13 अक्टूबर 2021 तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर (छत्तीसगढ़) के पते पर आमंत्रित किया गया है। आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के तहत स्टॉफ नर्स हेेतु बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स उर्तीण एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौसिंल में पंजीकृत होना चाहिए। वहीं लेबोटरी टेक्नीशियन के लिए डीएमएलटी या बीएमएलटी कोर्स उर्तीण एवं छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। डेंटल असिंस्टेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण, फार्मासिस्ट हेतु फार्मेसी में 50 प्रतिशत प्राप्तांक सहित डिप्लोमा या डिग्री एवं छत्तीसगढ़ फार्मेसी कौसिल में पंजीकृत होना चाहिए।

काउन्सलर हेतु सायकोलाजी, काउन्सलिंग, स्वास्थ्य शिक्षा, मॉस कम्यूनिकेशन या समाज विज्ञान में डिप्लोमा अथवा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए। ब्लड बैंक काउन्सलर हेतु समाज कार्य, समाजशास्त्र, सॉयकोलाजी, एंथ्रोपोलाजी, मानव विकास में स्नातकोतर तथा कम्प्यूटर ज्ञान सहित 2 वर्ष का सम्बन्धित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। हाऊस कीपिंग स्टॉफ हेतु 8वीं उत्तीर्ण और सिक्यूरिटी गार्ड के लिए 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पद के लिए 55 प्रतिशत प्राप्तांक सहित एमबीए या एमएसडब्ल्यू एवं एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट डॉटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु स्नातक सहित एक वर्षीय कम्प्यूटर एप्लीकेशन उर्तीण होना चाहिए। इन पदों की संविदा भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता, कौशल परीक्षा एवं अनुभव के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उक्त पदों पर मार्च 2022 तक के लिए संविदा नियुक्ति दी जायेगी। और मानदेय एकमुक्त देय होगा।

संविदा भर्ती के तहत 16500 रूपये से अधिकार मानदेय वाले पदों में प्रदेश के सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान किया जायेगा। वहीं 16500 रूपये या उससे कम मानदेय वाले पदों हेतु बीजापुर जिले के मूल निवासी अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी तथा जिले के मूल निवासी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर अन्य जिले के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जायेगा। आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित महिला एवं निःशक्तजन के लिए 200 रूपये तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित पुरूष के लिए 400 रूपये निर्धारित है। निर्धारित शुल्क जिला स्वास्थ्य समिति बीजापुर के नाम पर देय डिमांड ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.bijapur.gov.in डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।




अन्य सम्बंधित खबरें