news-details

डांस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ी गीतों की गूंज, अशवंत तुषार साहू पहुंचे, कहा सांस्कृतिक आयोजनों से गांव की एकता बढ़ती है....

महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लहंगर में 36गडी डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम मे बतौर अतिथि के रुप में युवा किसान नेता तुषार साहू सम्मिलित हुए l किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने संबोधन में कहा डीजे डांस प्रतियोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारो का जौहर देखने को मिलता है साथ ही छोटे से लेकर बड़े कालकारो को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है ऐसे आयोजन करने वाले लहंगर 36गढ़ी डांस प्रतियोगिता के सदस्यों को मै कोटिश बधाई देता हूँ जिन्होंने हमारे प्रदेश के युवा कालकारो को अपने कलाकारी दिखाने के लिए प्रतियोगिता का मंच सजाया है.

कार्यक्रम अवसर पर मुख्य रूप से नारायण पटेल, गोपाल साहू, जय सिंह ध्रुव, लीलाधर ध्रुव, नंदकिशोर गाड़ा, जगदीश सिंह ठाकुर, रमेश पटेल, राजेंद्र ध्रुव ,उमेश साहू, धनराज साहू, दुर्गा साहू, योगेश चंद्राकर ,द्रोणा साहू राज साहू व अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ....


अन्य सम्बंधित खबरें