news-details

स्वयंसेवी संस्था फॉर्च्यून नेत्रहीन विद्यालय बागबाहरा की पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण पदक

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया बैंगलोर, कर्नाटक में 3rd राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप दिनांक 19 से 20 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त अनुदानित स्वयंसेवी संस्था फार्च्यून नेत्रहीन विद्यालय बागबाहरा की पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी कुमारी ईश्वरी निषाद ने छत्तीसगढ़ की टीम से 200 मीटर दौड़ एवं 400 मी दौड़ में भाग लिया, जिसमें 200 मीटर दौड़ को 34 सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया एवं 400 मीटर दौड़ को 1 मिनट 20 सेकंड में पुरी कर चौथा स्थान प्राप्त किया। ईश्वरी निषाद का चयन मार्च 2022 में दुबई में होने वाले चयन ट्रायल के लिए हुआ है। चयन ट्रायल के पश्चात एशियन पैरा गेम्स 2022 के लिए हांगझोऊ चीन में होने वाले खेल में शामिल होगी। कुमारी ईश्वरी निषाद फार्च्यून फाउंडेशन नेत्रहीन हायर सेकंडरी स्कूल करमापटपर बागबाहरा, महासमुंद ने छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ महासमुंद जिले को भी गौरवान्वित किया।

फार्च्यून फाउंडेशन नेत्रहीन विद्यालय बागबाहरा के प्राचार्य एवं संस्थापक व छत्तीसगढ पैरा एथलेटिक्स संघ के कोच निरंजन साहू द्वारा प्रदेश के दल को प्रतियोगिता में शामिल कराया गया। ईश्वरी निषाद के स्वर्ण पदक जीतने पर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक महासमुंद विनोद चंद्राकर, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ विश्वनाथ पाणीग्राही इत्यादि ने बैंगलोर फोन कर ईश्वरी निषाद एवं उनके अंतरराष्ट्रीय कोच राहुल बालाकृष्णन, संचालक निरंजन साहू को उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु बधाई दिया। इसी कड़ी में जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, विश्वनाथ अग्रवाल, अतुल बग्गा, अलका नरेश चंद्राकर, भेखलाल साहू, हरिष पांडे, तुलसीराम बरिहा, दिलेश्वर चंद्राकर, भोजराम वर्मा, रामायण ठाकुर, सुशीला ठाकुर एवं अन्य ग्रामवासियों ने बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ पैरा एथलेटिक्स संघ के कोच निरंजन साहू द्वारा दिया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें