news-details

राशन कार्ड के सूचि में ऑनलाइन ऐसे देख सकते हैं अपना नाम, लिस्ट भी कर सकते हैं डाउनलोड

कई शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड की आवश्यकता होती है. इस राशन कार्ड में परिवार के मुखिया सहित सभी सदस्यों की जानकारी होती है. गरीब परिवारों को कम दर में मिलने वाला राशन इसी के माध्यम से प्राप्त होता है. साथ ही इसका उपयोग निवास की सत्यता प्रमाणित करने के लिए भी की जाती है.

प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना जैसे कई योजना का लाभ बिना राशनकार्ड के शायद ही मिल सकता है, किसी व्यक्ति के लिए आधार कार्ड जितना जरुरी है उतना ही राशन कार्ड.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी वजह से राशन कार्ड की लिस्ट से किसी का नाम हट जाता है, जिसके बाद आम आदमी को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. और सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब सामने वालों को उसके राशनकार्ड में नाम बिना जानकारी ही नाम हट जात है.

लेकिन धीरे-धीरे अब सारी जानकारियां ऑनलाइन होती जा रही है, जिससे की घर बैठा व्यक्ति भी राशनकार्ड में बड़ी आसानी से अपना नाम लिस्ट में देख सकता है.

छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा वर्ष 2016 के अंतर्गत जारी राशनकार्ड को ऑनलाइन किया गया है. जिसकी वेबसाइट में जाकर आप अपने जिले, ब्लॉक अथवा गाँव का नाम चयन कर बड़ी ही आसानी से इस सूचि को देख सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के इस https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RptRationcardDetails.aspx  इस लिंक पर जाना होगा. आप यहाँ क्लिक कर भी सीधे साईट पर जा सकते हैं.

इस पेज पर जाने के बाद आपको सभी जिलों की सूचि दिखाई देखि, उसमें से आपको अपना जिला चयन करना है, और उसपर क्लिक करना है.

जिला चयन करने के बाद आपको आपके जिले में सभी विकासखंड के नाम सामने दिखाई देंगे, इसके आलावा नगरीय निकाय के भी नाम अलग से नजर आयेंगे, यदि आप किसी गाँव में रहते हैं तो आपको अपने विकासखंड पर क्लिक कर अगले पेज पर जाना होगा, और नगरीय निकाय वाले अपने नगर के नाम पर क्लिक राशनकार्ड देखने हेतु आगे के पेज पर जाना होगा.

अपने विकासखंड अथवा नगर चयन करने के बाद आपको आपके दूकान के सूचि कृषि साख सहकारी समिति दिखाई देगी, साथ ही अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा,   प्राथमिकता, निःशक्तजन और एपीएल (सामान्‍य परिवार) के लिए जारी संख्या दिखाई देगी. इसके बाद आपको दिखाई गई उस संख्या पर क्लिक करना होगा.

यदि कोई  अंत्योदय राशनकार्ड धारियों की सूचि देखना चाहता है तो उसे अपने समिति के आगे लिखे अंत्योदय की संख्या पर क्लिक करना होगा, इसी तरह अन्य कार्ड धारी भी संख्या के ऊपर क्लिक कर सकते हैं.

इसके बाद आपको सीधे कृषि साख सहकारी समिति में उपलब्ध राशनकार्ड की सूचि दिखा दी जाएगी, जहाँ से आप राशनकार्ड नंबर के ऊपर क्लिक कर अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी देख सकते हैं.  

अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तो आपका नाम कटा नहीं है. आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें