news-details

ब्लड कैंसर के मरीज का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत होगा इलाज

बालोद विकासखंड के ग्राम पड़कीभाट की सुनीता यादव ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर जनमेजय महोबे के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसके पति रामाधीन यादव ब्लड कैंसर का मरीज है। उसने बताया कि उसका परिवार गरीबी रेखा श्रेणी के अंतर्गत आता है, पति के इलाज हेतु पर्याप्त राशि नही है। जिससे वह अपने पति का बेहतर इलाज कराने में असमर्थ है। कलेक्टर महोबे ने आवेदक श्रीमती सुनीता यादव की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना और आयुष्मान भारत योजना के जिला सलाहकार को निर्देशित किया कि उक्त मरीज का इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया जाए।

आयुष्मान भारत योजना के जिला सलाहकार ने बताया कि मरीज रामाधीन यादव का आयुष्मान कार्ड गरीबी रेखा श्रेणी अंतर्गत आता है। जिसमंे 05 लाख रुपए तक इलाज कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कार्ड से लगभग 64 हजार रुपए का इलाज किया जा चुका है तथा 04 लाख 35 हजार रुपए शेष है। इलाज में अतिरिक्त खर्च आने पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत इलाज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत शासन द्वारा गंभीर बीमारी के इलाज हेतु 20 लाख रुपए तक सहयोग किया जाता है।




अन्य सम्बंधित खबरें