news-details

पिथौरा: तहसील कार्यालय द्वारा जारी स्थगन आदेश का नहीं हुआ असर, कोटवारी जमीन पर किया जा रहा पेट्रोल पम्प निर्माण

हेमंत वैष्णव, पिथौरा: पिथौरा तहसील अंतर्गत लोहराकोट ग्राम से लगे फोरलाइन पर रिकॉर्ड अनुसार ग्राम नौकर (कोटवार सेवा भूमि) पर पेट्रोल पंप निर्माण कार्य पर तहसील कार्यालय पिथौरा के द्वारा स्टे लगने का असर निर्माण कार्य पर नही हुआ जबकि प्रकरण माननीय हाईकोर्ट बिलासपुर में भी दर्ज कराया गया है.

संईया भय कोटवार डर काहे का
पूरा मामला पिथौरा तहसील के अंतर्गत ग्राम लोहराकोट के फोरलाइन से लगे भूमि का है. जहाँ पर कांग्रेस के कद्दावर नेता रणजीत कोसरिया द्वारा पेट्रोल पम्प लगाने निर्माण कार्य किया जा रहा है.

जिसमें शिकायतकर्ता आवेदक चरनजीत सिंह, सांकरा के शिकायत आवेदन पर तहसील कार्यालय पिथौरा ने 25 फरवरी 2022 को जांच प्रतिवेदन के आधार पर आदेश जारी करते हुए उक्त निर्माण कार्य तत्काल बंद कर देने का आदेश तथा अपना जवाब न्यायालय में प्रस्तुत करने पारित किया था.

यहाँ यह बताना लाजमी है वर्तमान स्थिति में निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया स्थानीय प्रशासन लाचार नजर आ रही है. तहसील कार्यालय के आदेश की अवहेलना देखते हुए शिकायतकर्ता के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा) पिथौरा में दिनांक 18/02/2022 को शिकायत आवेदन लगाया गया है

उक्त भुमि ग्राम नौकर (कोटवार सेवा भूमि) जिसका खसरा न.57 रकबा 1.21हे. मिशल रिकार्ड वर्ष 1986-87 अनुसार ग्राम नौकर ( कोटवारी सेवा भुमि) में दर्ज रहा वर्तमान में यह भूमि अभिलेख अनुसार बटाकंन कर 57/2 रकबा 0.98 हे.साई राईस इंडस्ट्रीज जया कोसरिया जाति सतनामी के नाम पर दर्ज है उक्त भूमि के कुछ हिस्से पर पेट्रोल पंप निर्माण कार्य किया जा रहा है बाकी में ईट बनाने का काम किया जा रहा है जिसे लेकर सांकरा निवासी चरणजीत सिंह के द्वारा स्थानीय प्रशासन और माननीय हाईकोर्ट में शिकायत आवेदन लगाया गया है.

राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान
पूरे प्रकरण में सवाल यह उठता है कि अगर शासकीय भूमि है तो ग्राम नौकर (कोटवार सेवा भुमि) कि खरीदी बिक्री कैसे हो गई तत्कालीन पटवारी तहसीलदार ने बिना रिकॉर्ड जांच किये नामातंरण साथ ही निर्माण कार्य के पूर्व डामर्वसन कैसे किया गया वर्तमान में तहसील कार्यालय द्वारा स्टे ऑर्डर के साथ इन सवालों से तहसील व अनुविभागीय कार्यालय की कार्यशैली पर प्रशनचिन्ह खडा कर रहा है।

"शिकायत आवेदन पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर स्थगन लगाया गया है अगर निर्माण कार्य किया जा रहा है तो कार्यवाही की जाऐगी" - तहसीलदार, पिथौरा तहसील कार्यालय, जिला- महासमुंद


अन्य सम्बंधित खबरें