news-details

मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वनपरिक्षेत्र कर्मचारियों ने वनमंडला अधिकारी को लिखा पत्र

वर्तमान में खोडरी वनपरिक्षेत्र कर्मचारि लंबे अर्शे से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं जिससे लंबा समय एक ही स्थान पर होने से कई परेशानियों एवं मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है तंग आकर परिक्षेत्र अधिकारियों ने वनमंडला अधिकारि को पत्र लिखा है। वनपरिक्षेत्र कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि छेत्रअधिकारी द्वारा किसी भी कार्य के लिए सुबह 7-8 बजे बुलाया जाता है, जिससे पूर्व में 2 कर्मचारि दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं। खोडरी वनपरिछेत्र के समस्त वन कर्मचारि क्षेत्रअधिकारी खोडरी के क्रियाकलापों से पूर्णतः असंतुष्ट व मानसिक प्रताड़ना का अनुभव कर रहे हैं जिससे सभी कर्मचारियों ने वनमंडला अधिकारी को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि सभी कर्मचारियों का स्थानांतरण मरवाही वनमंडल के किसी अन्य स्थान पर किया जाए।





अन्य सम्बंधित खबरें