news-details

5G Auction: रिलायंस जियो ने जमा किए 14,000 करोड़ की बयाना राशि, दूर-दूर तक टक्‍कर में नहीं अडानी और एयरटेल

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5G नीलामी को लेकर बयाना राशि जमा कर दिया है। वहीं अडानी और एयरटेल (Adani and Airtel) समेत वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भी 5G ऑक्‍शन (5G Spectrum Auction) के लिए बयाना राशि दी है। इसमें सबसे अधिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो ने 14,000 करोड़ की रकम जमा की है, जबकि एयरटेल और अडानी ने आधे से भी कम बयाना राशि दी है।

किसने कितनी बयाना राशि?

दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर पोस्ट की गई पूर्व-योग्य बोलीदाताओं की सूची के अनुसार, 5जी ऑक्‍शन (5G Spectrum Auction) में भाग लेने के लिए भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जबकि अडानी डेटा नेटवर्क्स (Adani Data Network) की बयाना राशि (ईएमडी) 100 करोड़ रुपए है। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 2,200 करोड़ रुपए की ईएमडी लगाई है।

किसके पास कितने अंक

14,000 करोड़ रुपए की अपनी ईएमडी के साथ नीलामी के लिए Jio को आवंटित पात्रता अंक 1,59,830 है, जो चार बोलीदाताओं की सूची में सबसे अधिक है। वहीं एयरटेल को आवंटित पात्रता अंक 66,330 हैं, जबकि वोडाफोन आइडिया के 29,370 हैं। इसके अलावा अडानी डेटा नेटवर्क्स को अपनी जमा राशि के आधार पर 1,650 के पात्रता अंक मिले हैं।

26 जुलाई को होगी नीलामी

गौरतलब है कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई से शुरू होने वाली है और नीलामी के दौरान कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपए के कुल 72 गीगाहर्ट्ज़ (गीगाहर्ट्ज़) स्पेक्ट्रम को ब्लॉक पर रखा जाएगा। सरकार को उम्‍मीद है कि 5जी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी से उसके पास एक मोटी रकम जमा होगी।


अन्य सम्बंधित खबरें