news-details

इस विभाग में निकली बम्पर भर्ती, 3 सितम्बर से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

DRDO में 1901 पदों पर बम्पर भर्ती निकली है. DRDO द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों की योग्यता अलग-अलग रखी गई है. इनमें 10वीं पास या इंजीनियर डिग्री या डिप्लोमा, बॉटनी की पढ़ाई की हो या लाइब्रेरी साइंस की, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या फिर फोटोग्राफी के उम्मीदवारों को भारत सरकार की सारकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा. भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 3 सितंबर 2022 है. वहीं इसकी अंतिम तारीख 23 सितंबर है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

आयु सीमा :
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को निर्धारित छुट प्रदान की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता
पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गयी है. योग्यता सम्बन्धी जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन देखें.

इन पदों पर होगी भर्ती
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (ग्रुप बी) के लिए इन विभागों में होगी भर्ती- एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, बॉटनी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, लाइब्रेरी साइंस, मैथ्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फोटोग्राफी, फीजिक्स, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, टेक्सटाइल, जूलॉजी.
टेक्नीशियन ए (ग्रुप सी) के लिए इन पदों पर होगी भर्ती- ऑटोमोबाइल, बुक बाइंडर, कारपेंटर, सीएनसी ऑपरेटर, COPA, ड्रॉट्समैन (मैकेनिकल), डीटीपी ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (डीजल), मिल राइट मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पेंटर, फोटोग्राफर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, शीट मेटल वर्कर, टर्नर, वेल्डर.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन – PDF
यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन – Apply




अन्य सम्बंधित खबरें