news-details

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान

लैलूंगा : नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा आज 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत गहनाझरियां के हाईस्कूल में स्वच्छता अभियान चलाकर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया गया। छत्तीसगढ़ का स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुआ था। 22 साल पहले आज ही के दिन मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया था। इसलिए आज हम सभी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मना रहे हैं।

रायगढ़ जिले के जिला युवा अधिकारी चन्द्रभूषण चौबे के मार्गदर्शन एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान एवं चंदन पटेल के निर्देशानुसार सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। आज इस पावन बेला पर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़ी हर्षोल्लास से मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सभी लोग एकजुट एकता होकर सफाई अभियान में हमारा सहयोग किया। ताकि भारत को हम हमेशा स्वच्छ - सुंदर रख सकें। यही नेहरू युवा केंद्र संगठन का लक्ष्य है.

यह सफाई अभियान स्कूल परिसर,खेल मैदान, मंदिर परिसर, सड़क, सांस्कृतिक मंच, सार्वजनिक स्थल एवं सार्वजनिक काम्प्लेक्स सभी स्थानों में फैले हुए प्लास्टिक कचरा सभी को इकट्ठा कर उसको डिस्पोज किया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सभी ने अपना अहम योगदान दिया।

इस कार्यक्रम को ग्राम पंचायत गहनाझरियां( बरखोरिया) के बच्चों शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं लैलूंगा ब्लाक के विजयी युवती मंडल अध्यक्षा रीना चौहान, कमला तिग्गा, हुमेश्वरी नाग एवं सत्यम यादव और उनके साथियों द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने अपनी अहम भूमिका निभाई । यह कार्यक्रम लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान एवं चंदन पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।




अन्य सम्बंधित खबरें