
बसना : घासी/घसिया सहिस सारथी समाज सम्मेलन ग्राम गढ़फुलझर में संपन्न
बसना : घासी/घसिया सहिस सारथी समाज सम्मेलन ग्राम गढ़फुलझर के गढ़ परिसर में रखा गया था. सम्मेलन में फुलझर अंचल के समस्त घासी/घसिया सहिस सारथी समाज के लोग सैंकड़ो कि संख्या में उपस्थित रहे.
इस सम्मेलन में सर्वप्रथम गुरु हड्डीपा औऱ डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि पूजा अर्चना किया गया तथा सम्मेलन में उपस्थित घासी/घसिया सहिस सारथी समाज के द्वारा पदभार दिया गया, जिसमें संचालक रामसिंग बिसार, सह-संचालक रामकुमार बंछोर, अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे, उपाध्यक्ष लखन कलेत, सचिव सुरेश अस्तुरा, सह-सचिव अश्विनी बिसार, कोषाध्यक्ष राजेश कुलदीप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कीर्ति बंछोर, राजमंत्री नेनसिंग बंछोर, चपरासी कपुरचंद पांडे को पदभार सौंपा गया.
सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे तथा उनके नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहने कि शपथ ली।