
मुख्यमंत्री से बात करते हुए दिव्यांग बालिका ने सरकारी नौकरी देने की मांग की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बेलरगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं राज्य गीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए दिव्यांग बालिका ने सरकारी नौकरी देने की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने प्रक्रिया के तहत आवेदन भरने का सुझाव दिया। बालिका ने कहा कि गांव में होस्टल की समस्या है। गौठान भी नहीं है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें