news-details

भारत को मिला सिर्फ 109 रन का लक्ष्य

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 109 रनों का टारगेट दिया है। टीम इंडिया (Team India) ने गेंदबाजों के दम पर एक और सीरीज जीतने की ओर कदम बढ़ा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में (IND vs NZ) उसे सिर्फ 109 रन का लक्ष्य मिला है. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. टीम के 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 18 रन देकर 3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को भी 2-2 विकेट मिला. हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में भारत को 12 रन से जीत मिली. टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम की नजर साल 2023 की लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर है. इससे पहले उसने श्रीलंका को टी20 में 2-1 से जबकि वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी थी.

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने सिर्फ 15 रन पर 5 विकेट खो दिए थे. नई गेंद से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. फिन एलेन खाता तक नहीं खोल सके. डेवॉन काॅनवे ने 7, हेनरी निकल्स 2, डेरिल मिचेल एक और कप्तान टॉम लॉथम भी सिर्फ एक रन ही बना सके. टॉप-5 में से कोई 10 रन तक नहीं पहुंच सका.




अन्य सम्बंधित खबरें