
पिथौरा : शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले को पुलिस ने पकड़ा.
पिथौरा पुलिस ने 24 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर ग्राम गिरना में सुरेन्द्र बरिहा को अपने घर के परछी में लोगों को बिठाकर शराब पीने पिलाने का सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर उसपर कार्यवाही किया है.
पुलिस ने बताया कि ग्राम गिरना में सुरेन्द्र बरिहा के घर परछी में जब पुलिस पहुंची तो शराब पीने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा आरोपी सुरेन्द्र बरिहा पिता चंद्रशेखर बरिहा उम्र 26 वर्ष निवासी गिरना अपने घर परछी में शराब पीने पिलाने सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर उसके कब्जे से 3 नग डिस्पोजल गिलास, 5 नग सफेद रंग के झिल्ली पाऊच, जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें