news-details

सहायक शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित, किराए की शिक्षिका को भेजता था अपनी जगह स्कूल…

बलौदाबाजार। जिले में एलबी शासकीय शाला देवरुंग वि.ख कसडोल के सहायक शिक्षक को कार्य में बड़ी लापरवाही बरतने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकरी के मुताबिक, सहायक शिक्षक अपनी जगह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए किराए की शिक्षिका को रखा था। इस मामले में कलेक्टर रजत बंसल ने शिकायतों के आधार पर पहले जांच करवाई और जांच रिपोर्ट में घोर लापरवाही मिलने पर ये कार्यवाही की गई। किराए की शिक्षिका ने भी सहायक शिक्षक की जगह पढ़ाने की पुष्टि की है और बताया कि 6 हजार रुपये महीने सैलरी देने की बात सहायक शिक्षक समीर मिश्रा ने की थी लेकिन शिक्षिका को वह 4 हजार रूपए ही देते थे।

देखिये आदेश-


No Image


अन्य सम्बंधित खबरें