news-details

बसना : छात्रों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

विकासखंड स्तरीय एक्सपोजर भ्रमण के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। नियमित शैक्षिक भ्रमण को पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा माना गया है।किसी खुले स्थल पर स्वच्छ वातावरण के शैक्षिक भ्रमण से नये अनुभव प्राप्त करते हैं। इन भ्रमणों के माध्यम से बच्चे इतिहास,विज्ञान,शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से देख व समझ पाते हैं।साथ ही समूह में रहने ,कार्य करने तथा नायक बनने के गुणों का विकास होता है।इसी तारतम्य में विकास खंड बसना के 38 छात्र ,6 सहयोगी शिक्षक तथा बीआरसी ललित कुमार देवता भी उपस्थित रहे।

सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला,बद्रीविशाल जोल्हे,एवं लोकेश्वर सिंह कंवर एवम बीआरसी बसना ललित कुमार देवता द्वारा प्रातः 8:00 बजे बस को हरी झंडी दिखाकर जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिये रवाना किया गया।छात्रों को सर्वप्रथम उ.प्रा.शा.सहसपुर का भ्रमण कराया गया। शासकीय स्कूल के प्रकृति का मनोरम दृश्य देखकर छात्र अत्यंत उत्साहित एवं गदगद हुए।शाला का प्रिंट रिच वातावरण बेहद खूबसूरत एवं सीखने योग्य है।पश्चात शा.उ.मा.वि. हरदी गए जहाँ स्मार्ट क्लास के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को छात्रों को दिखाया गया,अटल टिकरिंग लैब भी दिखाया गया।

वहां की प्राचार्या महोदया द्वारा छात्र-छात्राओं को व्यक्तिव विकास के बारे में चर्चा करते हुए भ्रमण में आये सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।पश्चात गोमर्डा अभ्यारण्य के लिए रवाना हुए।अभ्यारण्य में पहुंच कर प्रकृति अवलोकन किया।तथा सभी छात्र,सहयोगी शिक्षक,एवम बीआरसी द्वारा दोपहर भोजन ग्रहण किया गया।अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली गए।जहां साइंस पार्क,मैथ्स पार्क,स्पोर्ट्स आडिटोरियम,मेस तथा समस्त खेलों के मैदान में क्रमशः छात्रों को विषय शिक्षकों द्वारा समस्त जानकारी दी गई।इन सबको देखने के पश्चात छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई,तथा शिक्षा व खेल-कूद के प्रति जागरुकता बढ़ी।




अन्य सम्बंधित खबरें