news-details

नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, बैनर व पोस्टर में लिखा- जो भी करेगा ये काम करेगा उसे मिलेगी मौत की सजा

नारायणपुर। जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां ओरछा मुख्य मार्ग के ग्राम मुंडपाल फरसगांव में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है। और उसमें धमकी दी है जो भी निको कंपनी का दलाल या शासन प्रशासन का एजेंट बनकर काम करेगा। 

उनको सागर साहू के जैसे मौत की सजा गया जाएगा। पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादी ने बैनर-पोस्टर लगाया है।बता दें कि बीते दिनों भाजपा के नेता सागर साहू को उनके घर में घुसकर ही नक्सलियों ने जान से मार दिया था। जिसके बाद अब नक्सलियों बैनर लगाया है और पोस्टर फेककर धमकी दी है। इलाके में दहशत का माहौल।


अन्य सम्बंधित खबरें