news-details

सरायपाली : खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है - सुरोतीलाल लकड़ा

सरायपाली विकास खण्ड के अन्तर्गत वनांचल व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आंवलाचक्का में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसका समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सरपंच मोहरसाय यादव, उपसरपंच सुरोतीलाल लकड़ा के करकमलों से सम्पन्न हुआ. जय मां समलाई क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पलसापाली (सलिहा) और लोहड़ीपुर के मध्य खेला गया.

फाइनल मुकाबला 8-8 ओवर का खेला गया जिसमें पलसापाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 99 रन का लक्ष्य रखा. निर्धारित ओवर में लोहड़ीपुर ने मात्र 70 रन ही बना पाया. इस तरह पलसापाली ने लोहड़ीपुर को 28 रन से पराजित कर विजय हासिल किया. अपने उद्बोधन में सुरोतीलाल लकड़ा जी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिकेट का खेल बहुत ही लोकप्रिय खेल है. खेल से शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है, जिससे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है. खासकर युवाओं में क्रिकेट का खेल एक जूनून बन गया है. खिलाड़ियों को खेल भावना के अनुरूप ही खेलना चाहिए. वनांचल क्षेत्र में क्रिकेट का आयोजन करना बहुत ही प्रशंसनीय है.

आगे लकड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. वर्तमान परिवेश में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी उभर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी देश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का हौसला अफजाई किया. प्रथम स्थान पलसापाली (सलिह), द्वितीय स्थान लोहड़ीपुर, तृतीय स्थान सिंघनपुर और चतुर्थ स्थान बंसुला रहा. इस अवसर पर हेतकुमार चौहान, बुंदराम सिदार, सहनू सिदार, धरमलाल सिदार, चिन्ताराम सिदार, झलकेश चन्द्रवंशी, शोभाराम पटेल व भोले चन्द्रवंशी, हेमंत चन्द्रवंशी, टेकराम सिदार, डिग्री सिदार सहित आयोजन समिति के सदस्यों में पप्पू सिदार, लीलाधर सिदार, सेतकुमार यादव, दिलीप सिदार, नेतराम सिदार, चिमन सिदार, रितुलाल रात्रे, भोजराम चौहान खिलाड़ियों में गजाधर, रामकुमार, निमेश, छोटू, अनिल, योगेश, रितेश, सेतकुमार, देवलाल, धनुलाल, शिवकुमार, मोहन, राकेश, पवन, हुर्षिकेश, घनश्याम, डग्लू, अजय, डिगेश, बसंत, दिनेश, यशवंत व आयोजन समिति के सदस्यों, खिलाड़ियों एवं ग्रामीण जन सहित आस-पास के खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही.




अन्य सम्बंधित खबरें