
सरायपाली : एक्टीवा को ठोकर मार हुआ फरार, चालक पर मामला दर्ज.
सरायपाली में रेस्ट हाउस के सामने एक एक्टीवा को कार चालक द्वारा पीछे से ठोकर मारने पर मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 फरवरी नरसिंह प्रसाद अग्रवाल अपने होण्डा एक्टीवा क्रमांक CG 06GX 7683 में सरायपाली से अपने पिता रामभगत अग्रवाल को पीछे बैठाकर घर जा रहा था, तभी करीब 09:20 बजे रेस्ट हाउस के सामने पीछे से कार क्रमांक OD 17Q 9703 का चालक अपने कार को तेज रप्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर नरसिंह प्रसाद के एक्टीवा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. और कार को लेकर भाग गया.
प्रार्थी नरसिंह प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि एक्सीडेंट करने से वह अपने पिता के साथ एक्टीवा में से गिर गया तथा दोनों को चोटें आयी, होण्डा एक्टीवा क्षतिग्रस्त हो गया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.