news-details

सरायपाली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया विश्व श्रवण दिवस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में बीएमओ डॉक्टर बी बी कोसरिया, डॉ कुणाल नायक, डॉक्टर अमित भोई , डॉक्टर वर्षा सतपथी, बीपीएम शीतल सिंह, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे, राजकुमार पटेल रोहित कुमार चौहान, सुमित्रा ठाकुर व आम नागरिकों की उपस्थिति में विश्व श्रवण दिवस मनाया गया, जिसमें डॉक्टर बी बी कोसरिया के द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार से ही 3 मार्च 2007 से विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है. 

इस वर्ष 2023 का थीम है "सभी के लिए कान और सुनने की देखभाल है." हमारे पांच ज्ञानेद्रियो में से कान एक है जिसका समुचित देखभाल की जरूरत होती है छोटे बच्चे में अधिक समय तक सर्दी जुकाम होने से उसे ओटाइटिस मीडिया हो जाता है जिसे मध्यकान का संक्रमण भी कहा जाता है श्रवण बाधित व्यक्ति को अवसाद चिंता और अकेले महसूस करने जैसी भावनात्मक मानसिक समस्याएं हो सकती है 90 डेसिबल से ऊपर की ध्वनि को शोर कहा जाता है एवं ऐसी जगह पर हमें ईयर प्लग या ईयर प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। 50 मिनट से अधिक एयर फोन का उपयोग कान के लिए घातक हो सकता है ।

खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे ने बताया अधिकतर लोग कान के मैल को साफ करने के लिए माचिस की तिली ,पेन या गाड़ी की चाबी या नुकीली चीज का उपयोग करते हैं जिससे कान के पर्दे को क्षति हो सकता है एवं बहरेपन की समस्या उत्पन्न हो सकती है हमें इस तरह टूल्स का उपयोग नहीं करना चाहिए किसी भी प्रकार का संक्रमण होने से नजदीक के अस्पताल में जाकर अपने कान की जांच कराना चाहिए हमारे महासमुंद जिला में 3 मार्च से 10 मार्च तक विश्व श्रवण देखभाल दिवस मनाया जा रहा है जिसमें श्रवण बाधित लोगों का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंध जिला चिकित्सालय महासमुंद में मुफ्त में इलाज किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें