news-details

BREAKING : छत्तीसगढ़ को मिले 6 नये IPS, दो को मिला होम कैडर

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 2022 बैच के IPS अधिकारियों को कैडर का आबंटन कर दिया गया है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ को 6 नए आईपीएस मिले हैं। इनमें से दो IPS को होम कैडर मिला है। वहीँ बाकी चार दूसरे कैडर में भेजे गए हैं।


छत्तीसगढ़ के छह IPS अधिकारीयों में इशू अग्रवाल और हर्षित मेहर को होम कैडर मिला है। इनके अलाव राजस्थान के राहुल बंसल, मध्यप्रदेश के मयंक मिश्रा, यूपी के विमल कुमार पाठक, कर्नाटक की तहसीन बानो को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ से IPS में सलेक्ट मयंक मिश्रा को एजीएमयूटी, प्रतीक अग्रवाल को हरियाणा और दिव्यांजलि जायसवाल को बिहार कैडर मिला है।


No Image


अन्य सम्बंधित खबरें