news-details

खल्लारी : अपचारी बालक ने लकड़ी से पीटकर की हत्या

खल्लारी थाना क्षेत्र के बिजरा खार जंगल में एक अपचारी बालक ने लकडी से मारपीट कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक के बेटे ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

मृतक के पुत्र पोमेंद्र नेताम ने अपनी शिकायत में बताया है की 10 मार्च को ग्राम बरबसपुर में रामलाल खडिया के घर छट्टी कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें पोमेंद्र के पिता पुरूषोत्तम नेताम खाना बनाने गया था. पोमेंद्र ने उसे अपचारी बालक के साथ मोटरसायकल पर बैठकर कोमा तरफ जाते देखा था लेकिन वापस आते नहीं देखा.

शाम करीबन 5 बजे पोमेंद्र सब्जी लेने कोमा जा रहा था. रास्ते में आमानारा निवासी सदाराम ठाकुर ने उसे बताया कि उसका पिता बिजराखार के जंगल में पडा है. वे बिजरा खार जंगल पहुंचे, जहां सेमरा पेड़ के नीचे उसका पिता पुरूषोत्तम पड़ा था. पुरूषोत्तम ने उन्हें बताया की एक अपचारी बालक ने उसे मारा है. पुरूषोत्तम के सिर एवं शरीर के कई जगह चोट थी. पोमेंद्र और दिनेश उन्हें मोटरसायकल में बैठाकर अपने घर ले गये.

पुरूषोत्तम की तबियत बिगडती जा रही थी. डायल 112 को फोन कर बुलाया गया और डायल 112 वाहन से उन्हें CHC बागबाहरा ले जाया गया. घायल अवस्था में पुरूषोत्तम को शासकीय अस्पताल बागबाहरा में भर्ती किये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अपचारी बालक के खिलाफ 302-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें