
2 करोड़ की रिश्वत मांगने वाली आईपीएस दिव्या मित्तल के खिलाफ 11050 पेज की चार्जशीट दाखिल
अजमेर। दवा कारोबारियों को अवैध कारोबार के आरोपों से मुक्त रखने के लिए करीब दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने तथा कारोबारी पर दबाव बनाने के लिए उसे घर से मुर्गा बनाकर पीटते हुए लाने की धमकी देने की आरोपित अजमेर एसओजी चौकी की निलम्बित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने 11 हजार 50 पन्नों की चार्जशीट गुरुवार को अदालत में पेश कर दी।
जानकारी के अनुसार एसीबी न्यायालय अजमेर ने प्रस्तुत चार्जशीट को चेक रिपोर्ट के लिए रखा है। इस मामले में एसीबी को दिव्या मित्तल के दलाल और साथी सुमित की तलाश जारी है। एसीबी के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया चार्जशीट में प्रकरण को लेकर सारी जानकारी दी गई है।
आपको बता दे कि रिश्वतखोर IPS अधिकारी के खिलाफ सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी। सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए IPS अधिकारी के रिजोर्ट पर बुलडोजर चला दिया था ।