news-details

बसना : भंवरपुर में हिन्दू नव वर्ष पर कर्मा नृत्य व हरि कीर्तन के साथ निकलेगी भव्य झाँकी व शोभा यात्रा

सर्व हिन्दू समाज की समाज जनों से घर की छत पर भगवा पताका लगाने, द्वार पर रंगोली बनाने व दीपक जलाने की अपील

सत्यप्रकाश अग्रवाल

भंवरपुर - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, दिनांक 22 मार्च 2023, दिन बुधवार को हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर हरि कीर्तन व कर्मा नृत्य के साथ भव्य झाँकी व शोभा यात्रा निकालने का निर्णय सर्व हिन्दू समाज भंवरपुर की ओर से, आज समाज की हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया,

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 22 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिन बुधवार को हिन्दू नव वर्ष धूमधाम से मनाने के उद्देश्य के साथ सर्व हिन्दू समाज भंवरपुर की एक आवश्यक बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर में रखी गई, उक्त बैठक में हिन्दू नव वर्ष धूमधाम से मनाने के प्रस्ताव पर सभी उपस्थित जनों ने अपना समर्थन दिया, बैठक में चर्चा उपरांत सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि इस दिन सुबह भारत माता, प्रभू श्रीराम व माता दुर्गा की भव्य झाँकी निकाली जाय जो सरस्वती शिशु मन्दिर से निकलकर गाँव की प्रमुख गलीयों का भ्रमण करेगी, जिसकी अगुवाई कर्मा नर्तक व हरि कीर्तन मंडली करेगी, रास्ते में आकर्षक आतिशबाजी झाँकी की शोभा बढ़ाएगी, हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रसाद का वितरण भी झाँकी में किया जायेगा,

सर्व हिन्दू समाज ने समाज जनों से इस शुभ अवसर पर धर्म ध्वज/पताका अपने अपने घर की छत पर लगाने व द्वार पर रंगोली बनाकर दीपक जलाने कहा है।

बैठक में पुर्व शिक्षक बी पी देवांगन, डॉ बी पी साहू, बसंत अग्रवाल, पुरुषोत्तम (फंदी)अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल,किरण अग्रवाल,कमल स्वर्णकार,विद्याचरण चौधरी, संजय अग्रवाल व सरस्वती शिशु मन्दिर के शिक्षक गण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें