news-details

पंडवानी गायिका ऊषा बारले ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, पद्म श्री से हुईं सम्मानित

Padma Awards 2023: छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका उषा बारले ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। पद्म पुरस्कारों के दौरान उन्होंने दरबार हॉल में कुछ ऐसा किया कि पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी नमस्कार करके अभिवादन किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका उषा बारले के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान नजर आई। आपको बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंडवानी गायिका उषा बारले को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अनोखे पल में गूंज उठा दरबार हॉल ?

आपको बता दें, पंडवानी गायिका उषा बारले को कथित तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मान दिया गया था। इस दौरान दरबार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता देख उषा बारले ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने साष्टांग प्रणाम किया। पंडवानी गायिका उषा बारले के चेहरे पर इस लम्हे की खुशी साफ नज़र आ रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और तमाम मशहूर हस्तियां शामिल हुईं

गायिका पंडवानी कौन हैं?

बता दें, उषा बार्ले कापालिक शैली की पंडवानी गायिका हैं। 2 मई 1968 को भिलाई में जन्मी उषा बारले ने सात साल की उम्र से ही पंडवानी की पढ़ाई शुरू कर दी थी। बाद में उन्होंने तीजन बाई से इस कला की नाट्य बारीकियां भी सीखीं। पंडवानी छत्तीसगढ़ के अलावा न्यूयॉर्क, लंदन और जापान में भी परफॉर्म कर चुके हैं। यही नहीं, गुरु घासीदास की पंडवानी शैली की जीवनी को सबसे पहले पेश करने का श्रेय भी उषा बारले को ही दिया जाता है।

सिंगर पंडवानी हो चुकी है गिरफ्तार

मालूम हो कि उषा बारले को राज्य सरकार द्वारा 2016 में घासीदास सम्मान गुरु से सम्मानित किया गया था। उषा बारले छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन से भी जुड़ी थीं। 1999 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर अलग दर्जे की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। उस प्रदर्शन का संचालन विद्याचरण शुक्ल ने किया था।


कितने लोगों को मिला छत्तीसगढ़ का सम्मान ?

छत्तीसगढ़ी कलाकार नाट्य नाच, बालोद जिले निवासी डोमर सिंह कुंवर ने बालोद जिले सहित पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। बालोद जिले के लताबोड़ गांव निवासी छत्तीसगढ़ी कलाकार नाट्य नाच, डोमर सिंह कुंवर को कला के क्षेत्र में पद्मश्री से नवाजा गया। बता दें कि डोमर सिंह कुंवर एक डांस साधक और मशहूर कलाकार हैं।

उन्होंने देश विदेश से ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने 12 साल की उम्र में थिएटर स्टेज में कदम रखा था। छत्तीसगढ़ी हास्य गम्मत ने परी और डकैत सुल्तान की भूमिका निभाकर 47 साल तक नाच कला विधा को जीवित रखा। बता दें, 76 साल की उम्र में डोमर सिंह न केवल नाचा गुम्मट जीते हैं साथ ही दिल्ली में अपने स्कूल से मंच तक इसकी प्रस्तुति भी की है।

कौन हैं अजय कुमार मंडावी?

बताया जाता है कि कांकेर जिले से सटे गोविंदपुर गांव के अजय कुमार मंडावी का पूरा परिवार कला और शिल्प से संबंध रखता है। शिक्षक के पिता आरपी मंडावी मिट्टी की मूर्तियां बनाते हैं। मां सरोज मंडावी पेंट करती हैं। भाई विजय मंडावी अभिनय करता हैं। उन्हें लकड़ी की नक्काशी का अनुभव था। वे धार्मिक ग्रंथों, साहित्यिक कार्यों आदि को उकेरते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें

news

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण को लेकर योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द को ज्ञापन सौपा गया. महासमुन्द दिनांक 12 मई 2025 छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ विगत 20 वर्षो से समस्याओं से जूझ रहे 16 हजार संविदा कर्मचारी दूरस्थ अंचलो में सिमित संसाधनों के बावजूद सतत रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है. कोविड महामारी के समय भी जान से जोखिम में डाल कर सेवाएं दिये है. 12 अप्रेल 2025 को एन एच एम को स्थापित हुये 20 वर्ष पूर्ण हो चुके है.संविदा कर्मचारी जाब की असुरक्षा, अल्प वेतन, बीमा पेंशन, अनुकम्पा जैसी समाजिक आर्थिक सुरक्षा से वंचित है, देश के विभिन्न राज्यों में जैसे मणिपुर, तमिलनाडू, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, आदि में एन एच एम कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए है. छत्तीसगढ़ में भी तत्काल नीति गत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में एन एच एम कर्मचारी संघ निम्न लिखित मांगो को लेकर आपसे निवेदन किया है. सविलियन एवं स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण,कार्यमूल्यांकन सी आर ब्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन बृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा न्युक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति, न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा. समय पर नियमित वेतन की भुगतान आदि मांगो को लेकर माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द जी को उनके निवास पर भेट किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, हेमंत सिन्हा, कौशलेद्र तिवारी, डॉ रवि दीक्षित, पूरन सिँह के मार्गदर्शन और महासमुंद एन एच एम जिला इकाई से जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे, देव कुमार ड़ड़सेना, आदि साथी मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया.

जिला महासमुंद