
खल्लारी : जहर सेवन करने से मौत
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हारपुरी में जहर सेवन करने से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी. अमित साहु ने घटना की सुचना थाने में दी की ग्राम कन्हारपुरी निवासी राजकुमार दीवान पिता दयालू उम्र 50 साल ने जहर सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया की घटना 3 अप्रैल की है.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट के बाद मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें