news-details

खल्लारी : पुलिस ने जंगल में की रेड कार्रवाई, 4 जुआरी गिरफ्तार

खल्लारी पुलिस ने 30 अप्रैल को जंगल में रेड कार्रवाई कर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी तभी ग्राम तेलीबांधा में मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पडकीपाली नहर नाली के आगे जंगल में झाड़ के नीचे कुछ लोग बैठकर रूपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है.

सूचना के बाद पुलिस जंगल पहुंची. कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गये. पुलिस ने मौके पर 4 व्यक्तियों हीकोहेन्द्र कुमार पिता टेमन लाल अग्रवाल उम्र 48 वर्ष निवासी हाडाबंद, अनिल कुमार बंजारे पिता स्व मिलन राम बंजारे उम्र 31 वर्ष निवासी कोसरंगी थाना महासमुंद, पप्पु गुरलेकर पिता जोहन सिंह गुरलेकर उम्र 30 वर्ष निवासी पचेडा थाना खल्लारी तथा केशव साहनी पिता प्रेमलाल साहनी उम्र 26 वर्ष निवासी पचेडा को पकड़ा.

पुलिस ने आरोपी हीकोहेन्द्र कुमार के फड से 2700रुपये. पास से 400रुपये. एक मोटर सायकल फैशन प्रो CG 06 JP 7529 कीमती 35,000रुपये. एवं एक सैमसंग कम्पनी की मोबाईल कीमती 1500रुपये, अनिल कुमार बंजारे के फड से 3800 रुपये. पास से 200 रुपये, एक मोटर सायकल फैशन प्रो क्र. CG 06 GP 7526 कीमती 30,000 रुपये व एक ओप्पो कम्पनी की मोबाईल कीमती 5,000 रुपये,. पप्पु गुरलेकर के फड से 2900रू. पास से 600रू. , एक मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस क्र. CG 04 DV 8128 कीमती 35,000/-रू. एवं एक विवो कम्पनी की मोबाईल कीमती 4,000 रुपये, केशव साहनी के फड से 1900 रुपये. पास से 200 रुपये, एक मोटर सायकल ग्लैमर क्र. CG 06 GH 9110 कीमती 50,000 रुपये एवं MI कम्पनी की मोबाईल कीमती 4,000 रुपये. कुल 4 मोटर सायकल कीमती 1,50,000 रुपये, कुल 4 विभिन्न कम्पनियों की मोबाईल कीमती 14,500 रुपये जुमला नगदी रकम 12,700 रुपये. सहित कीमती 1,77,200 रूपये एवं 52 पत्ती ताश पत्ती को जप्त किया.

आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से समय सदर में गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया. अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें