
तेन्दुकोना : जंगल में महुआ पेड़ पर लटकती मिली लाश
तेन्दुकोना थाना क्षेत्र के जंगल में महुआ पेड़ पर लटकती हुई अज्ञात पुरूष की लाश मिली.
लाश मिलने की सुचना भुरकोनी निवासी दयालाल तांडी ने थाने में दी कि 3 मई को भुरकोनी के कटहीकुप जंगल में महुआ पेड़ पर लटकती हुई अज्ञात पुरुष की लाश मिली, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष होगी. आशंका जताई जा रही है की उसने आत्महत्या की होगी.
मामले कि रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें