
खल्लारी : बस से उतरकर चौक में खड़े व्यक्ति से मारपीट
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम मुडियाडी में एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिस को लेकर मारपीट की. ग्राम मुडियाडीह निवासी सोनलाल गेन्ड्रे पिता रामसिंग गेन्ड्रे (45) ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 4 मई को दोपहर करीब 02:30 बजे सोनलाल महासमुंद से बस बैठकर ग्राम मुडियाडीह आया और बस स्टैण्ड में उतर कर चौक में खडा था. विजय यादव भी वहीं पर खड़ा था. विजय ने सोनलाल को देखकर पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौज गली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी विजय यादव के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें