
एसएससी ने निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने 12वीं पास युवाओं के लिये बम्पर भर्ती
निकाली है. एसएससी ने 1600 पदों पर भर्ती के लिए 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों को सलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
ऑफिसियल नोटीफिकेशन – PDF