news-details

कर्मचारियों के लिए आ रही है नई खुशखबरी, फिर बढ़ेगी सैलरी

अगले एक हफ्ते में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए शानदार खबर आने वाली है. कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल आएगा. ये नया अपडेट महंगाई भत्ते से ही जुड़ा है. बता दें, सरकार ने मार्च में ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था. इसमें 4 फीसदी का इजाफा किया गया था. लेकिन, अब 31 मई यानि बुधवार की शाम एक बार फिर महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा ऐलान होने जा रहा है.

महंगाई भत्ते का स्कोर 31 मई की शाम को अपडेट हो जाएगा. इसका मतलब ये है कि AICPI इंडेक्स के नए नंबर्स इस दिन आएंगे. उसके बाद पता चलेगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हुआ है. अभी तक मार्च 2023 का AICPI अपडेट आया है. लेकिन, अब अप्रैल 2023 का नंबर आना है. इससे जुलाई में होने वाले इजाफे की तस्वीर और साफ हो जाएगी. 

अभी तक AICPI इंडेक्स के नंबर्स काफी उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं. महंगाई भत्ता का आंकड़ा 45 फीसदी के करीब पहुंच चुका है. मतलब ये तो तय है कि DA 3 फीसदी बढ़ेगा. लेकिन, जुलाई अंत तक ये आंकड़ा 4% का उछाल दिखा सकता है.

अगर मौजूदा कैलकुलेशन को देखें तो महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़कर 44.46 फीसदी हो चुका है. जबकि फरवरी में ये 43.79 फीसदी था. अप्रैल का नंबर 31 मई की शाम आ जाएगा. लेकिन, इसके बाद भी मई और जून महीने के नंबर्स आने हैं. जनवरी से मार्च के बीच महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की तेजी आई है. दरअसल, दिसंबर में इंडेक्स 132.3 अंक पर था, उस वक्त महंगाई भत्ता 42.37 फीसदी रहा था. लेकिन, मार्च 2023 में आए आंकड़ों के मुताबिक, इंडेक्स 133.3 पर पहुंचा है और महंगाई भत्ते का स्कोर 44.46 फीसदी पहुंच चुका है. अब इसी कैलकुलेशन को आधार बना लें तो जून तक इंडेक्स में 2 फीसदी की और तेजी आ सकती है. ऐसा होने पर महंगाई भत्ता 46 फीसदी पहुंच जाएगा, जो जुलाई 2023 से लागू होगा.


अन्य सम्बंधित खबरें