news-details

गाँव में रहकर ही शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, होगी अच्छी खासी कमाई

किसान भाई धान के अलावा कई प्रकार की खेती कर बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान अपने गाँव से ही कृषि से जुड़े बिज़नेस शुरू कर अच्छी खासी कमी कर सकते हैं. इस लेख में किसानों के लिए ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया गया है, जिनको वो अपने गांव में रहकर भी शुरू कर सकते हैं.

ऑर्गेनिक फार्मिंग
इन दिनों बाजार में बिकने वाली कई सब्जियों, फलों और दूसरी चीजों में खूब मिलावट को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में लोग ऑर्गेनिक खाना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आप ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

सीड स्टोर
देश में किसानों को खेती करने के लिए सीड की जरूरत होती है। हर सीजन फसलों की खेती करने के लिए गांव में सीड की खूब मांग होती है। ऐसे में आप अपने गांव में सीड स्टोर खोलकर अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं।

डेयरी फार्म
आप अपने गांव में रहकर ही डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इसको शुरू करने के लिए आपको गाय और भैंस खरीदना होगा। इसके बाद आप दूध, घी, दही, पनीर आदि चीजों की बिक्री करके बंपर कमाई कर सकेंगे। इस बिजनेस को करने में परिश्रम काफी ज्यादा लगेगा। हालांकि, कमाई भी अच्छी होगी। देश में कई लोग डेयरी फार्म के जरिए अच्छी आमदनी कर रहे हैं।

खाद का बिजनेस
खाद का बिजनेस किसानों से जुड़ा हुआ सबसे पुराना बिजनेस है। हमारे देश में सबसे ज्यादा धान गेहूं और मक्का की पैदावार होती है जिसके लिए सबसे ज्यादा खाद का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में बहुत से लोग जो सरकारी भंडारण से खाद लेते हैं और बहुत सारे ऐसे हैं जो बिचौलियों से खाद लेते हैं। मगर कुछ ग्रामीण लोग हैं जो स्टोर से खाद खरीदते हैं तो ऐसे में आप अपने क्षेत्र में इसका बिजनेस करके मुनाफा पा सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें