news-details

BSC फाइनल ईयर में पढ़ने वाले प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

रायगढ़ जिले के  खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र से प्रेमी-प्रेमिका की आत्महत्या की खबर सामने आयी है. दोनों ने शादी नहीं होने पर ख़ुदकुशी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम फरकानारा में प्रेमी जोड़े की लाश जंगल में मिली है. दोनों ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी. युवक-युवती बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम फरकानारा के डोमनारा का रहने वाला चंद्रशेखर राठिया (22 साल) का कुछ सालों से फरकानारा की रहने वाली जमुना राठिया (22 वर्ष) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे.

शादी के सपने देख रहे प्रेमी जोड़े ने घरवालों को भी अपने अफेयर की बात बताई थी. इस पर युवक के घरवाले युवती जमुना के घर दोनों के रिश्ते की बात भी करने के लिए गए थे, लेकिन युवती के परिजनों ने बाद में बात करने की बात कहते हुए उन्हें टाल दिया. जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े बहुत निराश हो गए. उन्हें लगा कि उन दोनों के रिश्ते से परिजन खुश नहीं हैं.

इसके बाद बुधवार तड़के 3 बजे युवक-युवती अपने घर से बहाना बनाकर निकले. वे पास के ही जंगल में गए और कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जान दे दी. अगले दिन युवक-युवती घर नहीं लौटे, तो उन्हें ढूंढना शुरू किया. इस बीच मृतका का भाई गंगा कुमार राठिया अपने दोस्तों के साथ शौच करने जंगल की ओर गया था, जहां उसने बहन जमुना और युवक चंद्रशेखर की लाश देखी.

इसके बाद मृतका के भाई ने गांववालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है.


अन्य सम्बंधित खबरें