
कोमाखान : बैल हांकते पैदल जा रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम कसेकेरा के पास बैल हांकते पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक चालक ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. आरोपी बाइक चालक के खिलाफ थाने में अपराध कायम कर लिया गया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जुलाई को अर्जुन साहू पिता हरिसेवक राम साहू उम्र 50 साल निवासी कसेकेरा रात्रि लगभग 07:30 से 8 बजे के बीच अपने बस्ती वाले घर से अपने एक जोड़ी बैल को लेकर पैदल कसेकेरा से कोमाखान जाने वाली रोड के किनारे खेत में बने मकान की ओर आ रहा था.
इसी दौरान कसेकेरा की ओर से कोमाखान आने वाली रोड में मोटर सायकल HF Delux क्रमांक CG06 GS 7145 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर अर्जुन को पीछे से ठोकर मारकर मोटर सायकल का चालक मोटर सायकल के साथ गिर गया. हादसे में अर्जुन साहू के सिर में चोंट एवं शरीर में अंदरूनी चोंटे आई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने सम्पूर्ण मर्ग जांच में गवाहों के कथनों एवं डॉक्टर के पीएम रिपोर्ट के आधार पर मोटर सायकल HF Delux क्रमांक CG06GS7145 के चालक के खिलाफ अपराध धारा 304(A) भादवि के तहत अपराध कायम किया है.