news-details

महासमुंद : फांसी के फंदे पर झुला 18 वर्षीय युवक

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्मीपारा में 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सुचना नारद धीवर ने थाने में दी की उसके बेटे लेखराम धीवर ने 13 सितम्बर को सुबह करीब 5:30 बजे अज्ञात कारण से श्री राम मंदिर के पीछे कुर्मीपारा में फांसी लगा ली.

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है


अन्य सम्बंधित खबरें