
महासमुंद : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम झालखम्हरिया के पास एनएच-353 रोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 13 सितम्बर को द्रोण कुमार साहू जो ड्रायवर कार्य करता है, ग्राम मरार कसहीबाहरा से अपने काम से महासमुन्द गया था. दो तीन दिन पूर्व द्रोण कुमार की पत्नी का सोहम अस्पताल लभरा में डिलवरी होने से भर्ती है, जिसे वह देखने गया था.
रात करीब 8 बजे अपने मोटर सायकल क्रमांक CG04 MS 4002 प्लेटिना बजाज से अस्पताल से गांव जाने के लिये निकला था. तभी करीब 08:15 बजे विजय पोहा मिल के पास NH-353 रोड ग्राम झालखम्हरिया के पास विपरीत दिशा से बागबाहरा की ओर से आ रही वाहन ट्रक क्रमांक OD 03 R 5352 के चालक ने अपने ट्रक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक CG04 MS 4002 प्लेटिना बजाज को ठोकर मार दिया. द्रोण साहू के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304-A-IPC के तहत अपराध कायम किया है.