news-details

बसना : क़िस्त भुगतान करने का भरोसा दिलाकर कई महिलाओं के खाते से निकलवाए लोन, अब हुई फरार...

बसना थाने में एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है की आरोपी महिला ने कई महिलाओं को लोन निकालने कहा और लोन की राशि का भुगतान मैं करुँगी कहकर भरोसा दिलाया लेकिन उसने लोन की क़िस्त की राशि भुगतान नहीं किया. आरोपी महिला फरार बताई जा रही है. वार्ड नं. 15 आदर्श नगर बसना निवासी उर्मिला सोनवानी पति स्व. फागूलाल सोनवानी उम्र 49 वर्ष ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, उर्मिला सोनवानी कई माइक्रो फायनेंस कंपनी में अपना खाता खोलकर रखी है. जिसमें मोहल्ले की कई महिलाए जुडी तथा फायनेंस कंपनी के द्वारा आसानी से लोन मिल सके इसलिए समूह बनाया गया है. आवश्यकता होने पर उर्मिला सोनवानी अलग-अलग बैंको से लोन लेकर किश्त में लोन लिये गये रकम को चुकाती है. उर्मिला के मोहल्ले की सुल्ताना बेगम पति तिफायतुल्ला भी सभी फायनेंस कंपनी से जुडी हुई हैं. सुल्ताना बेगम का उर्मिला के घर आना-जाना था. सुल्ताना पूर्व में भी पैसों की आवश्यकता होने पर उर्मिला के नाम पर लोन निकालकर उसका पूरा भुगतान कर देती थी.

जनवरी 2022 मे सुल्ताना बेगम उर्मिला के घर आयी और बोली कि मेरे को पारिवारिक कारणों से पैसे की आवश्यकता है. तुम अपने नाम से लोन निकालकर मुझे दे दो. उस लोन का किश्त मैं पटाउंगी. उर्मिला ने लोन निकालकर पैसा देने की बात पर कहा कि आप मेरे से इतना लोन निकलवा रही हो यदि आपको कुछ हो गया तो लोन को कौन पटाएगा. तब सुल्ताना बेगम बोली की मेरे द्वारा लिये गये लोन की जानकारी मेरे चारो बेटे बहु को हैं उन्हीं लोग लोन की राशि पटाएगें. 

उर्मिला उसकी बातों में आकर अलग-अलग बैंको से अपने नाम से पैसा निकालकर सुल्ताना बेगम को दे दी, जिसमें जनक बैंक से 30 हज़ार रूपये तथा स्पंदना फायनेंस कंपनी से 32,239 रूपये, 28,883 रूपये, सेव माइक्रो फायनेंस लिमि. से 30 हजार रूपये, आईआईएफएल समस्ता फायनेंस लिमि. से 40 हजार रूपये व आरोहण लोन कार्ड से तथा आईआईएफएल समस्ता फायनेंस लिमि0 से 25 हजार रूपये कुल 2,14,966 रूपये उर्मिला ने सुल्ताना बेगम को दिया था, जिसमें कुछ रकम का भुगतान सुल्ताना बेगम के द्वारा किया गया तथा लिए गये लोन में से वर्तमान 2,05,000 रुपये का भुगतान सुल्ताना बेगम के द्वारा नहीं किया गया है.

अचानक से बैंक में किश्त पटना बंद हो जाने से बैंक वालों के द्वारा उर्मिला के घर आकर किश्त के संबंध मांग करने पर उर्मिला को पता चला कि सुल्ताना बेगम के द्वारा नहीं पटाया जा रहा है. उर्मिला इस सम्बन्ध में सुल्ताना बेगम के घर पूछने गयी तो पता चला कि सुल्ताना फरार है.

आगे शिकायत में बताया गया है की मोहल्ले के अन्य महिलओं के नाम पर भी सुल्ताना बेगम छलपूर्वक उनके नाम से लोन निकलवाकर उक्त पैंसो से अपने घर के लिए पीकअप गाडी, मोटर सायकल 03 नग व स्कूटी का क्रय कर कहीं फरार हो गयी है. मोहल्ले के कसीदा बेगम से 1,20,000 रुपये, सायरा बेगम से 71,000 रुपये, रोजी रजा से 70,000 रुपये, फगनी बाई से 22,000 रुपये, वहिदा कादरी से 1,50,000 रुपये, नजमा बेगम से 92,000 रुपये, सायरा बानो से 2,00,000 रुपये, नजमा बेगम से 75,000 रुपये, रानी खान से 97,000 रुपये, सबा बेगम से 17,000 रुपये, रोशनी खार्तून से 11,000 रुपये, अफसाना बेगम से 60,000 रुपये, जुबेदा बेगम से 40,000 रुपये, मल्लिका खान से 75,000 रुपये, ताजरा से 10,000 रूपये, रईसा बेगम से 1,0,5000 रुपये, सगुफी से 1,20,000 रुपये, रूकमणी दास से 35,000 रुपये, मजहबीन परवीन से 2,50,000 रुपये तथा रेशमा खान से 60,000 रुपये, करीमन बी से 70,000 रुपये कुल रकम करीबन 19 लाख 55 हजार रूपये सुल्ताना बेगम के द्वारा बेईमानीपूर्वक निकलवाकर रूपये लेकर, लोन के किश्त को वापस नहीं कर कहीं भाग गयी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद सुल्ताना बेगम के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें