news-details

सांकरा : सड़क हादसे में घायल छात्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगतदेवरी के पास एनएच-53 रोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से 17 वर्षीय नाबालिग युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम चैनडीपा निवासी मृतक के चाचा जुगलाल पटेल ने अपनी शिकायत में बताया है की 14 सितम्बर को उसका भतीजा राकेश पटेल ग्राम भगतदेवरी हाई स्कूल से दोपहर करीब 03:30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद सायकल से अपने घर ग्राम चैनडीपा लौट रहा था.

 इसी दौरान ढाबाखार चौक के पास बसना की तरफ से अज्ञात 4 चक्का वाहन का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए राकेश को ठोकर मार दिया, जिससे रखे घायल हो गया. राकेश को डायल 112 के माध्यम से ईलाज हेतु अग्रवाल नर्सिग होम बसना ले जाया गया. जहाँ से रिफर किए जाने पर 15 सितम्बर को सुबह करीब 03-04 बजे एम्बुलेंस वाहन से राकेश को रायपुर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया.

शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें