news-details

बसना पुलिस ने घेराबंदी कर 8 जुआरियों को पकड़ा

बसना पुलिस ने 15 सितम्बर को रेड कार्यवाही कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि टिकरापारा शमशान घाट बसना में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर गुल नामक जुआ खेल रहे है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. कुछ जुआरी पुलिस की आहट पाकर भाग गए. पुलिस ने 8 जुआरियों को दबोचा.

पकडे गए आरोपी आनंद देवांगन पिता हलाल देवांगन उम्र 50 साल निवासी अरेकेल बोईरजोडी, गुलाम शाजिद पिता गुलाम जिलानी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 8 गुरूनानक वार्ड बसना, राजाराम मिश्रा पिता गजाधर मिश्रा उम्र 63 साल निवासी बंसुलाडीपा आईटीआई के पीछे बसना, मो. नाहिद पिता मो. तवकजुल उम्र 43 साल निवासी अरेकेल डीपा तहसील के पीछे बसना, देवराज दास पिता बुधियार दास उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 6 कन्या स्कूल के पीछे बसना, मो. समीम पिता मो. आदम उम्र 51 साल निवासी वार्ड नं. 1 बिजली ऑफिस के पीछे बसना, गुलाम जाफर पिता गुलाम जिलानी उम्र 41 साल निवासी वार्ड नं. 8 गुरूनानक वार्ड बसना थाना बसना तथा सिराजुद्दीन पिता नरूद्दीन उम्र 51 साल निवासी वार्ड नं. 7 कुम्हारपारा के पास बसना को पकड़ा.

पुलिस ने आरोपी आनंद देवांगन के फड से 1600 रूपये एवं पास से 1020 रूपये कुल 2620 रूपये, गुलाम शाजिद के फड से 1800 रूपये एवं पास 800 रूपये कुल 2600 रूपये, राजाराम मिश्रा फड से 1700 रूपये एवं पास से 510 रूपये कुल 2210 रूपये, मो. नाहिद फड से 2000 रूपये एवं पास से 1000 रूपये कुल 3000 रूपये, देवराज दास फड से 1500 रूपये एवं पास से 1000 रूपये कुल 2500 रूपये, मो. समीम फड से 1900 रूपये एवं पास से 820 रूपये कुल 2720 रूपये, गुलाम जाफर फड से 1400 रूपये एवं पास से 920 रूपये कुल 2370 रूपये तथा सिराजुद्दीन फड से 2000 रूपये एवं पास से 1010 रूपये कुल 3010 रूपये कुल जुमला रकम 21030 रूपये एवं 04 नग गुल गोटी व एक नग भूरा कलर का रेग्जीन सीट जप्त किया गया. आरोपीयों का कृत्य छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 का घटित करना पाये जाने से मौके पर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया. मामला जमानतीय होने से एवं सक्षम जमानतदार पेश करने से मौके पर जमानत मुचलका पर छोडा गया.


अन्य सम्बंधित खबरें