
महासमुंद : अलग-अलग गाँव में दो ने की आत्महत्या
महासमुंद जिले के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की आत्महत्या की खबर सामने आई है. पहला मामला महासमुंद थाना क्षेत्र के लालदाढ़ी पारा का है. जहाँ 15 सितम्बर को सुबह 4 बजे यश सोनवानी पिता विक्रांत उम्र 19 साल ने अज्ञात कारण से फांसी लगा ली. घटना की सुचना मृतक के पिता विक्रांत ने थाने में दी. जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
वहीँ दूसरा मामला पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम बावनकेरा का है. जहाँ 55 वर्षीय ऐतराम पिता स्व. नोहर हरदेव ने अपने घर पर अज्ञात कारण से फांसी लगा ली. घटना 14 सितम्बर को शाम करीब 6 बजे की है.
घटना सम्बन्धी सुचना पुरन लोधी ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें