
तेन्दूकोना : बिजली खम्भे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
तेन्दूकोना थाना अंतर्गत चौकी बुंदेली क्षेत्र के बोईरलामी निवासी ओम प्रकाश पटेल पिता ताराचंद पटेल उम्र 21 साल अपनी मोटरसायकल क्र. CG 04 CJ 1753 को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते खड़ी बिजली के खम्भे को ठोकर मार दिया, जिससे उसे गंभीर चोटे आई.
उसके परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया की घटना 7 मई की शाम करीब 4:30 बजे की है. पुलिस ने ओम प्रकाश पटेल के विरूद्ध भादवि की धारा 304(A) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें