सारंगढ़ में 20 सितम्बर को वायुसेना का अग्निवीर भर्ती कैरियर मार्गदर्शन
भारतीय वायुसेना के भोपाल कार्यालय की ओर से वायुसेना के अग्निवीर भर्ती रैली के मद्देनजर 20 सितंबर 2023 को सारंगढ़ में कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय सारंगढ़ में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगा। इसमें जिले के साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष आयु के युवक-युवती, जो कक्षा दसवीं उत्तीर्ण हो। साथ ही साथ ग्यारहवीं, बारहवीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और कालेज आदि की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वो भी युवा शामिल हो सकते हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें