
पिथौरा के वन काष्ठागार में रखे कीमती सागौन लकड़ी हुई चोरी
पिथौरा के वन काष्ठागार में रखे कीमती सागौन लकड़ी की चोरी की खबर सामने आई है. सेक्टर प्रभारी की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वन काष्ठागार पिथौरा में विभिन्न कूप से आये वनोपज (सागौन लकडी) को 18 मई 2022 को नीलाम हेतु लाट क्रमांक D-1165 थप्पी क्र. 2683 श्रेणी- IIIB, 63 नग 5.522 घ.मी. राशि 385000/- में प्रस्तावित किया गया था. जिसे 16 दिसम्बर 2022 को क्रेता साब्या ट्रेडर्स नागपुर द्वारा 3,20,000 रुपये में क्रय किया गया था जिसकी पूर्ण राशि जमा नहीं होने पर उक्त लाट D-1165 को वनमण्डलाधिकारी महासमुंद द्वारा निरस्त किया गया तथा पुन: नीलाम 11 अगस्त 2023 को प्रस्तावित किया गया.
18 सितम्बर 2023 को वन काष्ठागार पिथौरा की सेक्टर प्रभारी प्रभा ठाकुर सेक्टर 01 में सुरक्षा श्रमिकों से काम कराने हेतु गई थी. सेक्टर भ्रमण के दौरान लाट क्रमांक D-1165 थप्पी क्र. 2683 श्रेणी- IIIB, 63 नग 5.822 घनमीटर की लकडी बिखरी पडी थी, जिसमें 18 नग 1.666 घनमीटर की लकडी नहीं थी, जिसे डिपो में तलाश किया गया लेकिन पता नहीं चला. उक्त वनोपज 18 नग 1.666 घनमीटर की लकडी अनुमानित राशि 85000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.
मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है.