
सरायपाली : कीर्तन कार्यक्रम के दौरान मारपीट, मामला दर्ज
सरायपाली थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पीड़ित ने शिकायत में बताया है की आरोपी कीर्तन के दौरान माइक में अपनी ही तारीफ़ किये जा रहा था. इसी बाद पर उससे विवाद हो गया और मारपीट हो गई. वार्ड नंबर 09 झिलमिला, सरायपाली निवासी सचिन दास ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन और उसके साथी नवाखाई त्यौहार के समय कार्यक्रम हेतु आपस में रूपये चंदा किये थे. सबसे ज्यादा चंदा 3,000 रूपये सचिन दिया था. 21 सितम्बर को वे लोग किर्तन का कार्यक्रम करा रहे थे. रात्रि 11 बजे मंडली में किर्तन भजन चल रहा था.
सचिन ने अपनी शिकायत में बताया है की पिन्टू पटेल अपनी पत्नी के साथ मंच पर बैठकर अपनी वाहवाही तारीफ माइक पर किये जा रहा था. सचिन ने कहा - हम युवा मंडली वाले भी कार्यक्रम के लिये चंदा दिये है और सबसे ज्यादा चंदा मैं दिया हूं. मेरा नाम क्यो नहीं ले रहे हो.
इतने में पिन्टू पटेल मंच से उतरकर रतन पात्र के साथ आया और ज्यादा बात करता है कहकर अश्लील गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देकर दोनों एक राय होकर हाथ मुक्का लात घुस्सा से मारपीट किये. मारपीट से सचिन के सिर के पिछले हिस्से, सीना में चोट लगी है. घटना को मंडली के पास उपस्थित लोगों ने देखा है. उनमें से मुकेश प्रधान, मोनू उर्फ मनोरंजन साहू दोनो आकर बीच बचाव किया.
पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी पिन्टू पटेल व रतन पात्र के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.