news-details

बागबाहरा : जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलझर निवासी दंपती की लाश जंगल में मिली. घटना की सुचना मृतक के बेटे राजा बाबू कमार (27) ने थाने में दी की उसके पिता भाऊराम कमार पिता मंगल सिंह कमार उम्र 52 साल तथा माता लक्ष्मी बाई कमार पति भाऊराम कमार उम्र 49 साल की लाश 23 सितम्बर को गुलझर जंगल में मिली. फ़िलहाल मौत का कारण अज्ञात है.

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें