news-details

सरायपाली : ओवरटेक कर बाइक रोककर डण्डे व चप्पल से की मारपीट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम अमरकोट के पास दो लोगों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 23 सितम्बर को शाम करीब 05:30 बजे ग्राम चण्डीभौना निवासी गिरधारी चौहान अपने दोस्त रामचरण सागर के साथ उसके मोटर सायकल से चिकन खरीदकर अमरकोट से अपने घर लौट रहे थे.

इसी दौरान अमरकोट मोंड के पास पीछे से रोहित साहू, समसेर सिदार ओवरटेक कर सामने रास्ता रोक दिये व पुरानी बातो को लेकर दोनो एक राय होकर गिरधारी के साथ मां बहन की अश्लील गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पास में पड़े डण्डे से व चप्पल से मारपीट किये. मारपीट से गिरधारी के बांये हाथ मसल, दाहिने हाथ मसल, चेहरा, कान में चोट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित साहू, समसेर सिदार के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें