news-details

महासमुन्द : रेलवे विभाग के वाणिज्य अधीक्षक से ऑनलाइन ठगी, लिंक में भेजे 1 रुपये फिर खाते से कटने लगे पैसे

महासमुन्द : रेलवे विभाग के वाणिज्य अधीक्षक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. वाणिज्य अधीक्षक ने अमेज़न से ऑनलाइन सामान मंगवाया था लेकिन सामान घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने ने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर एक नंबर पर कॉल किया. जिसके बाद आरोपी ने एक लिंक भेजकर एक रुपये भेजने को कहा. वाणिज्य अधीक्षक ने एक रुपये लिंक के माध्यम से भेज दिए, जिसके बाद उनके अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए. उनके खाते से कुल 94982 रूपये कट गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, शिवाजी बनर्जी पिता स्व. सत्यनारायण बनर्जी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 थांमस गली महासमुन्द रेलवे विभाग महासमुन्द मे वाणिज्य अधीक्षक के पद पर पदस्थ है. 

शिवाजी बनर्जी ने अमेजन कंपनी से ऑनलाईन सामान मंगाया था जो उनके पते पर नहीं आया था, आमेजन एप्प पर चेक करने पर सामान वापस जा रहा था, जिसे वापस मंगाने के लिये शिवाजी ने 19 सितम्बर को अमेजन कस्टमर केयर का नम्बर गूगल में सर्च किया.

गूगल में उन्हें एक नम्बर मिला, जिसमें शिवाजी ने कॉल किया तो उसने बोला मैं कॉल बैक कर रहा हूं फिर तुरंत एक दुसरे नम्बर से कॉल आया और अपना नाम अमीत अग्रवाल बताया और अमेजन कस्टमर केयर से बात कर रहा हूं बोला. फिर उसने एक लिंक शिवाजी के मोबाईल नंबर पर भेजा और एक रूपये एसएमएस चार्ज भेजने की बात कही, तो शिवाजी ने लिंक पर क्लीक कर 01 रूपये भेज दिया. करीबन रात 08:30 बजे उनके मोबाईल नंबर पर पैसे कटने का मैसेज आना शरू हो गया और उनके एसबीआई सेविंग अकाउंट से पहले एक बार 5000 रूपये, तथा 18 बार 4999 रूपये कुल 94982 रूपये कट गए.

शिवाजी ने तत्काल एसबीआई ऑनलाईन कस्टमर केयर पर कॉल कर अपने खाते के यूपीआई, ऑनलाईन बैकिंग, एटीएम कार्ड को लॉक कराया. जिसके बाद सायबर सेल महासमुन्द पहुँचकर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 420-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें