news-details

तुमगांव : नशीली टेबलेट, सिरप एवं इंजेक्शन के साथ दो युवक गिरफ्तार

तुमगांव पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों बाइक में प्रतिबंधित नशीली दवा बिक्री के लिए बसना की ओर से रायपुर की ओर जा रहे थे.

पुलिस को 28 सितम्बर को सुचना मिली की दो व्यक्ति मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेंडर क्रं. CG06 / 0585 में प्रतिबंधित नशीली दवा बिक्री हेतु बसना की ओर से रायपुर की ओर जा रहे है. मुखबीर सूचना के पुलिस की टीम तुमगांव तिराहा NH-53 रोड रवाना हुई. तुमगांव तिराहा NH-53 रोड में मुखबीर के बताये अनुसार मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेंडर क्रं. CG06 / 0585 में दो व्यक्ति सवार होकर बसना की ओर से आते दिखे जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका. बाइक को रूपीत शर्मा पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 23 साल निवासी अघन नहर सिटी सेन्टर के पीछे कांकेर चला रहा था तथा पीछे में धनेशराम पिता स्व. सतउुराम यादव उम्र 25 साल निवासी भोभला बाहरा थाना दुगली (धमतरी) बैठा था.

दोनो व्यक्तियों के बीच में एक हरा, काला तथा गुलाबी रंग के झोला में प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट, सिरप एवं इंजेक्शन रखा था. उनके कब्जे से एक पैकेट डब्बा में 47 नग pentrazocine lactate injection i.p. प्रत्येक में 01 ML कुल 47 ML प्रत्येक इंजेक्शन का किमती 26.64 रूपये कुल किमत 1252.08 रूपये, 04 पैकेट में 100, 100 नग Nitrazenpam Tablets I.P. प्रत्येक टेबलेट 10 MG कुल 400 नग में से 02 नग टेबलेट निकला है कुल 3980 MG कुल किमत 2587 रूपये, 30 नग Resoft gold सिरप प्रत्येक में 100 ML कुल 3000 ML प्रत्येक शीशी का कीमत 195 रूपये कुल कीमत 5850 रूपये, 17 नग wincerex cough syrup प्रत्येक में 100 ML कुल 1700 ML प्रत्येक शीशी का कीमत 132 रूपये कुल कीमत 2244 रूपये, कुल जुमला रकम 11,933.08 रूपये तथा आरोपीयों का जामा तलाशी लेने पर दोनो के कब्जे से एक-एक नग टच स्किन मोबाईल रियल मी कंपनी का कुल किमती 10,000 रूपये एवं 50 NDPS Act का एक एक प्रति नोटिस धारा 91 जाफौ0 का नोटिस एक एक प्रति, तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेंडर क्रं0 CG06 / 0585 कीमती 20,000 रूपये को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया.

जप्तशुदा 47 नग इंजेक्शन में से 02 नग इंजेक्शन, 398 नग Nitrazenpam Tablets में से 02 पत्ता, 30 नग Resoft cough syrup में से 02 नग, 17 नग wincerex cough syrup में से 02 नग को परीक्षण हेतु पृथक-पृथक डिब्बा में मौके पर शीलबंद किया गया. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें